शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- बैखौफ बाइक सवार बदमाशों नेअलीगंज के एक पेट्रोल पंप से लाखों रुपए की नगदी लेकर जा रहे पंप के सेल्समैन व चौकीदार की आखों में लाल मिर्च डालकर दिन दहाडे लूट की घटना को अंजाम दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली।
अलीगंज से लगभग 12 किलोमीटर दूरी पर अलीगंज से लखीमपुर मार्ग पर ग्राम नकहा पिपरी थाना फरधान स्थित एक पेट्रोल पंप का सेल्समैन धीरु निवासी फूटाकुंआ, चौकीदार पंचमलाल निवासी चपरतला के साथ बाइक से पंप से दोपहर करीब दो बजे 1 लाख 75 हजार रुपए लेकर अलीगंज कस्बे की एक बैक में जमा करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच अलीगंज लखीमपुर मार्ग पर ग्राम मुस्तफाबाद के पास दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उसकी आंख में मिर्च पाउडर झोंक दिया। इसके बाद तमंचे की बट से सिर पर वार कर घायल कर दिया। उनके पास बैग में मौजूद रुपए लेकर मौके से फरार हो गए।
*शिकायत के बाद पुलिस ने की नाकेबंदी।*
पीड़ितों ने घटना की जानकारी पंप मालिक सतनाम सिंह को दी। शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए चौकीदार व सेल्समैन की शिनाख्त पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल शुरू कर दी है। लूट की घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना की पडताल की तथा अधीनस्थों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
*जिम्मेदार बोले- जल्द गिरफ्तार होंगे बदमाश*
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि अलीगंज क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप के चौकीदार व सैल्समैन पंप से लगभग पौने दो लाख रुपए लेकर बैक जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनसे लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। शीघ्र ही बदमाशों को पकडकर घटना का खुलासा किया जाएगा।