लखनऊ, फैसल खान। लखनऊ के इंंदिरा नगर स्थित आंध्रा बैंक में बृहस्पतिवार को हिंदी दिवस के मौके पर एक गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमे शाखा प्रबंधक विजय कुमार खन्ना ने आंध्रा बैंक के संस्थापक स्व. भोगाराजु पट्टाभि सीतारामैया के फोटो पर माल्यार्पण कर इस संगोष्टी का शुभारंभ किया। हिंदी दिवस के मौके पर यहां मौजूद सभी ने हिंदी विषय पर अपने वक्तायय रखे। आंध्रा बैंक हर साल हिंदी दिवस इसी तरह मनाता है।
इस कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक के अलावा अन्य कर्मचारियों में दीपक कुमार , महेश काकी, ज्ञानदेंर श्रीवास्तव व अन्य भी मौजूद रहे।