खास बातें
आंबेडकर जयंती को लेकर अलर्ट
प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मेरठ में रात 8 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद
नई दिल्ली/लखनऊ: के मुख्यमंत्रीशनिवार (14 अप्रैल) को आंबेडकर महासभा ‘दलित मित्र’ सम्मान देगी. की जयंती पर उनका ये सम्मान किया जाएगा. आंबेडकर महासभा पहली बार किसी को दलित मित्र सम्मान से सम्मानित करने जा रही है. वहीं आंबेडकर जयंती के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है, ताकि किसी संभावित हिंसक घटना को रोका जा सके. जानकारी के मुताबिक, सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है कि शनिवार (14 अप्रैल) आंबेडकर जयंती के मौके पर वो अपने क्षेत्रों में शांति सुनिश्चित करें. वहीं मेरठ में रात 8 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.
क्या है महासभा की दलील
सीएम योगी को दलित मित्र सम्मान देने के पीछे महासभा की दलील है कि योगी सरकार ने हर दफ्तर और पुलिस स्टेशन में बाबा साहब की तस्वीर लगाने का आदेश दिया और दलित, पिछड़ों के लिए विधानसभा में आरक्षण का ऐलान किया.
BJP निकालेंगी पदयात्रा
आंबेडकर जयंती के मौके पर यूपी में के कार्यकर्ता हर जनपद में पदयात्रा करेंगे. वहीं बसपा और सपा भी बड़े पैमाने पर आंबेडकर जयंती मनाने की तैयारी कर रही है.
पुलिस प्रशासन को अलर्ट
आंबेडकर जयंती के मौके पर कोई हिंसा न हो, इसलिए डीजीपी मुख्यालय की तरफ से पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन को अलर्ट किया गया है. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. साथ ही कार्यक्रम स्थलों पर पुलिस टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं मुजफ्फरनगर में भी संवेदनशीलता को देखते हुए 2 कंपनी पीएसी, 1 कंपनी आरएएफ के साथ 2 हजार पुलिस कर्मियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.. इसके साथ ही अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए 3 ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जाएगी. बता दें कि 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान दलित आंदोलन के दौरान मुजफ्फरनगर में उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा था.