नई दिल्ली, एजेंसी।अभी हाल ही में हुए सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को खत्म करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चर्चा कर दोनों ने इस बात पर अपनी सहमति जताई है।
उल्लेखनीय है कि इस विषय में शनिवार को हुए एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के मौके पर पुतिन और ट्रंप ने मिलकर एक संयुक्त बयान जारी किया। इस बयान में दोनों का कहना यह था कि दोनों नेता सीरिया की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराएंगे और उन्होंने वहां संघर्ष कर रही पार्टियों से जेनेवा राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लेने का आह्वान किया।
इस मौके पर पुतिन और ट्रंप ने आईएस के खात्मे की बात भी कहीं है। इन बातों के अलावा रूसी समाचार से यह खबर भी आई है कि दोनों नेताओं ने यह भी कहा है “सीरिया में संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं है।” संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से अनुरोध करते हुए दोनों नेताओं ने यह कहा है “जल्द ही आने वाले महीनों में सीरिया को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से योगदान बढ़ाएं। “