बगदाद,एजेंसी-9 सितम्बर। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इराक के मोसुल शहर से पिछले दिनों 127 बच्चों को संगठन में भर्ती करने के लिए अगवा कर लिया। आईएस का इरादा अगवा बच्चों को संगठन के लिए प्रशिक्षित करना है। समाचार चैनल ‘इराकी न्यूज’ की रपट के अनुसार, कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी के एक अधिकारी सईद ममूजिनी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों के अंदर आईएस ने 11 से 15 साल तक के 127 बच्चों को अगवा किया है। अधिकारी ने बताया कि इन बच्चों को हथियारों और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने का प्रशिक्षण देने वाले विशेष शिविरों में भेजा गया है।