आईजी ज़ोन लखनऊ का सीतापुर के खैराबाद में आदम खोर कुत्तो के आतंक में किया औचक दौरा
रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय,आजम खान
सीतापुर में आदमखोर कुत्तों के आतंक के चलते आईजी जोन लखनऊ सुजीत पाण्डेय ने खैराबाद थाने का किया औचक दौरा, मीडिया से बातचीत मे उन्होने कहा कि मारे गए मासूम बच्चों की मौतों का हम सभी को अपार दुख है। कुत्तों को पकड़ने व मारने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री ने भी इस घटना को संज्ञान मे लेकर अफसोस जाहिर करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जिनका कड़ाई से पालन किया जा रहा है। एक प्रशन के उत्तर मे आईजी ने कहा कि वह स्लाटर हाउस के बंद होने की बात से सहमत नही हैं, क्योंकि यदि ऐसा होता तो कुत्तों की घटनाएं अन्य जगह से भी सुनाई देती। जबकि इसके विपरीत केवल खैराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही यह वारदातें हो रही हैं। घटना के कारणों का पता कर जनता को इससे निजात दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।