आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुरेश रैना का आईपीएल 2018 की नीलामी में हिस्सा लेना लगभग तय है.
आईपीएल के पिछले 2 साल से रही उनकी टीम गुजरात लायंस आईपीएल 2018 में हिस्सा नहीं लेगी, इसलिए सुरेश रैना का आईपीएल 2018 की नीलामी में भाग लेना लगभग तय है और आज हम आपको अपने इस खास लेख में सुरेश रैना की 2018 में लगने वाली अनुमानित बोली के बारे में ही बताएंगे.
लग सकती है इतने करोड़ की बोली
अगर पिछले 10 साल का आईपीएल सफर किसी खिलाड़ी के लिए सबसे सुनहरा रहा है, तो वह निश्चित रूप से सुरेश रैना के लिए ही रहा है.
सुरेश रैना ने लगभग हर आईपीएल में 400 से ज्यादा रन ही बनाये है. 2017 आईपीएल में भी सुरेश रैना का शानदार फॉर्म रहा था, इसलिए क्रिकेट के जानकारों के मुताबिक सुरेश रैना पर आईपीएल 11 में 12 से 14 करोड़ रूपये की मोटी बोली लग सकती है.
इस टीम में शामिल हो सकते है रैना
2 साल का प्रतिबंध झेलकर आईपीएल में फिर से लौटी चेन्नई सुपर किंग की टीम सुरेश रैना को खरीद सकती है, क्योंकि रैना लगभग 8 साल तक चेन्नई सुपर किंग का हिस्सा रहे है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, इसलिए निश्चित है कि चेन्नई सुपर किंग की टीम एक बार फिर से आईपीएल 2018 में सुरेश रैना पर दाव लगायेगी.
आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा कैच भी रैना के नाम
आपको बता दे, कि सुरेश रैना आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी तो है ही साथ में सुरेश रैना आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा कैच करने वाले खिलाड़ी भी है. सुरेश रैना ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 85 कैच किये हुए है.
बना चुके है आईपीएल इतिहास में 4540 रन
आपको यह भी बता दे, कि सुरेश रैना ने आईपीएल के इतिहास में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हुए है. रैना ने आईपीएल के 161 मैचों में 34.13 की शानदार औसत से 4540 रन बनाये हुए है. इस दौरान सुरेश रैना का स्ट्राइक रेट भी लाजवाब रहा है. सुरेश रैना का 161 आईपीएल मैचों में 139.09 का स्ट्राइक रेट है. सुरेश रैना ने आईपीएल इतिहास में 31 अर्धशतक व 1 शतक भी लगाया हुआ है.