कोलकाता, एजेंसी | ऐपल ने कई भारतीय रिटेलरों से कहा है कि अगर वे आईपैड, ऐपल वॉच, ऐपल टीवी और असेसरीज का स्टॉक नहीं लेंगे तो उन्हें आईफोन भी नहीं मिलेंगे। स्टॉक क्लीयर करने के लिए अमेरिकी कंपनी ने यह रास्ता अपनाया है। ऐपल ने डिस्ट्रीब्यूटरों से कहा है कि अगर उन्हें आईफोन 7, 6S और 6S प्लस चाहिए तो ये सामान भी खरीदने पड़ेंगे। दिल्ली की एक रिटेल कंपनी के बॉस ने बताया, ‘पुराना स्टॉक क्लीयर करने के लिए ऐपल आईफोन के साथ दूसरे प्रॉडक्ट्स लेने पर मजबूर कर रहा है। इससे रिटेलरों की मुश्किल बढ़ी है क्योंकि इन प्रॉडक्ट्स की मांग काफी कम है।
ऐपल इंडिया की आमदनी में आईफोन का योगदान 80% है। कंपनी एक प्रॉडक्ट पर निर्भरता कम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन रिटेलरों का कहना है कि ऐपल टीवी और वॉच की बिक्री भारत में कभी नहीं बढ़ी। उन्होंने बताया कि टैबलेट का मार्केट भी भारत में ठंडा पड़ रहा है।