28 C
Lucknow
Wednesday, October 9, 2024

आखिरकार बिक ही गई अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की प्रॉपर्टी, जानिए कौन हैं खरीदार

लाइव सिटीज डेस्कः आखिरकार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की जब्त तीनों संपत्तियों की नीलामी हो ही गई. दाऊद की संपत्ति को सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने खरीदा है. नीलाम संपत्तियों में होटल रौनक अफरोज, डांबरवाला बिल्डिंग और शबनम गेस्ट हाऊस प्रमुख हैं. इससे पहले भी दाऊस की संपत्ति नीलाम करने की कोशिश हुई थी लेकिन बोली लगाने के बाद भी इसके खरीदार नहीं मिले थे. संपत्तियों की नीलामी चर्चगेट के आईएमसी बिल्डिंग स्थित किलाचंद कॉन्फ्रेंस रुम में हुई.

सरकार ने दाऊद की मुंबई में भिंडी बाजार का होटल रौनक अफरोज, याबूक स्ट्रीट स्थित शबनम गेस्ट हाऊस, डामरवाला बिल्डिंग को नीलाम किया. पक्मोडिया स्ट्रीट वही बिल्डिंग है जहां दाऊद की बहन का परिवार रहता था. पिछले दिनों यहीं से दाऊद का भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार किया गया था.

दाऊद इब्राहिम की कार खरीद कर आग लगाने वाले स्वामी चक्रपाणी ने भी दाऊद की संपत्ति खरीदने का ऐलान किया था, लेकिन वह दाऊद की कोई भी संपत्ति खरीदने में सफल नहीं हो पाए. चक्रपाणि उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने दाऊद की कार खरीद कर उसमें आग लगा दी थी. खुद को ऑल इंडिया हिंदू महासभा का अध्यक्ष होने का दावा करने वाले स्वामी चक्रपाणी कहते हैं कि वो दाऊद की हिट लिस्ट दो दुश्मन है. जिसमें स्वामी चक्रपाणी के अलावा तिहाड़ जेल में बंद छोटा राजन शामिल हैं.

इस नीलामी में होटल रौनक अफरोज, डामरवाला बिल्डिंग के 6 कमरे और याकूब स्ट्रीट स्थित शबनम गेस्ट हाऊस है. सबसे खास है होटल रौनक अफरोज, जिसकी शुरुआती कीमत एक करोड़ 18 लाख रुपए है. हालांकि इससे पहले हुई नीलामी में एक पत्रकार ने इस होटल के लिए चार करोड़ 28 लाख रुपए की सबसे बड़ी बोली लगाई थी लेकिन वो रकम चुका नहीं सके थे.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें