28 C
Lucknow
Sunday, February 9, 2025

आखिर कब मिलेगा निघासन को नगर पंचायत का दर्जा

▪निघासन को टाउन बनाने के वादे हुए हवा हवाई

शरद मिश्रा”शरद”

लखीमपुर खीरी:NOI- जनपद के तहसील निघासन निवासी भोली भाली जनता की मांग तहसील निघासन को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाए जो पिछले कई चुनावों से चुनावी मुद्दा बना हुआ है ज्यों ज्यों चुनाव नजदीक आता है निघासन को टाउन एरिया बनाने की चर्चा तेज होने लगती है और इसी मुद्दे पर नेता जी चुनाव जीत कर चले जाते है व निघासन को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के वादे को अगले चुनाव के लिए अपने ठंडे बस्ते में रख लेे जाते है जिससे ये फिर चुनाव में जनता को इस मुद्दे का लॉलीपॉप दिखा कर निघासन की भोलीभाली जनता को बेवकूफ बना सके मगर नेता जी को ये नही मालूम कि निघासन की भोली भाली जनता नेताओ के इस खेल से अब रूबरू हो चुकी है अब न नेताओ का कोई झूठा वादा चलेगा न ही जनता उनके किसी लॉलीपॉप की तरफ ध्यान देखेगी।

बताते चलें कि पिछले कई सालों से निघासन को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग चल रही है जो अभी तक सिर्फ जनता की मांग ही बनी हुई है न जाने कितने नेता इस मांग पर चुनाव जीत कर चले गए।

चुनाव से पहले नेता जी ने तो कई वादे किये थे मगर चुनाव जीतने के बाद वो वादे हुए हवाहवाई।

हर बार जनता को लगता है कि शायद इस बार हम लोगों ने अच्छा नेता चुना ये नेता अपने क्षेत्र में जरूर काम करेगा और नेता जी भी हर बार ये सोचते है कि इस बार जनता को फिर से अपने झूठे वादों में फंसा लिया।

इस बार केंद्र व प्रदेश दोनो जगह है भाजपा की सरकार जिससे जनता को काफी उम्मीदें है कि इस बार निघासन को नगर पंचायत का दर्जा जरूर मिलेगा मगर अभी जो माहौल चल रहा जिसे देख कर तो यही लगता है कि निघासन को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने वाला वादा ठंडे बस्ते में है बाकी आगे क्या होता है क्या इस सरकार में निघासन को नगर पंचायत का दर्जा मिल पायेगा या इस बार भी निघासन की भोलीभाली जनता को अपनी बेबसी पे आँशु बहाना पड़ेगा ये तो समय के गर्भ में है।
लगभग दो दशक से छली जा रही निघासन की जनता
ज्ञात हो कि जनपद लखीमपुर खीरी की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी तहसील होने के बावजूद भी निघासन को अभी तक नगर पंचायत का दर्जा नही मिला है तो वही हास्यपद बात ये है कि धौरारा क्षेत्र जो कभी तहसील निघासन का ही हिस्सा हुआ करता था जिसे लगभग दो दशक पहले नगर पंचायत का दर्जा मिल गया था मगर सबसे पुरानी तहसील होने के बावजूद भी अभी तक तहसील निघासन को नगर पंचायत का दर्जा नही मिला। 

जब चुनाव आता है तो नेता निघासन को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने का वादा कर निघासन की भोली भाली जनता को छल कर चले जाते है जिससे आज भी निघासन सबसे पुरानी तहसील होने के बावजूद भी अपनी विवस्ता और लाचारी पर आँशु बहा रहा है।

News one india

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें