सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राहुल मिश्रा /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सीतापुर प्रदेश सरकार द्वारा जनता को सुलभ यात्रा देने के लिए अनुबंधित बस सेवा प्रदान की गई है।लेकिन अनुबंधित बस सेवा के वाहन स्वामी जिम्मेदारों की मिलीभगत से सरकार के दिशा निर्देश की घज्जिया उड़ा रहे हैं।बिसवां लखनऊ मार्ग पर जो भी अनुबंधित बसे संचालित की जा रही है उन बसों पर वाहन स्वामी की अनुकंपा से जो टेम्पो चालक होते हैं वही ज्यादातर अनुबंधित बसों का संचालन कर रहे हैं, अनुबंधित वाहनों को संचालित करने के लिये योग्य चालको की नियुक्ति की जानी चाहिए, अनुबंधित वाहन बहुत ही तेज गति से संचालित किए जाते हैं।अनुबंधित वाहनों से अक्सर ही दुर्घटना कारित हुया करती हैं।लेकिन परिवहन विभाग के जिम्मेदार व अनुबंधित बसों के मालिकों की साठ गाँठ के चलते सरकार के दिशा निर्देश की धज्जियां उड़ाई जा रही है।शासन व प्रशासन को अनुबंधित वाहनों पर भी अंकुश लगाए जाने की जरूरत है।ग्राम बेलझरिया निवासी मनोज कुमार वर्मा की 5 वर्षीय बालिका की मौत अनुबंधित बस की चपेट में आने से हो गई।पता नहीं कितनी मौते अनुबंधित बसों के गलत संचालन से ही रही है।लेकिन इसके बावजूद भी शासन व प्रशासन गंभीर नही है।।