आगरा में दवा की थोक दुकानें भी अब शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी। रविवार से यह नियम लागू हो रहा है। सोमवार की साप्ताहिक बंदी नहीं होगी। सोमवार से शुक्रवार तक सामान्य बाजारों के तय समय तक दवा का थोक बाजार खुलेगा। दो गुटों में सहमति न बनने पर प्रशासन ने इसका निर्णय लिया है।
आगरा महानगर केमिस्ट एसोसिएशन ने सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर रविवार को सैनिटाइज करने के लिए बाजार बंद रखने की मांग को स्वीकार कर लिया था। सोमवार को साप्ताहिक बंदी रहती है, इस पर दो दिन बाजार बंद रहता। इस निर्णय का आगरा फार्मा एसोसिएशन ने विरोध किया और कहा कि इससे ग्राहकों में गफलत की स्थिति रहेगी।
इससे बेहतर है कि सामान्य बाजार की तरह दवा का थोक बाजार भी खोला जाए। इस पर प्रशासन ने शनिवार-रविवार को लॉकडाउन के तहत दवा की थोक दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया है। ड्रग इंस्पेक्टर जुनाब अली ने बताया कि डीएम कार्यालय से मिले निर्देश के अनुसार शनिवार-रविवार को दवा बाजार बंद रहेगा, रविवार से यह व्यवस्था लागू हो रही है।
दवा विक्रेताओं को दे दी है जानकारी
आगरा फार्मा एसोसिएशन के महामंत्री महेश अग्रवाल ने कहा कि डीएम के निर्देश पर शनिवार और रविवार को बंदी रहेगी, सामान्य बाजारों की तरह सप्ताह में पांच दिन दवा की दुकानें खोली जाएंगी। इसकी जानकारी दवा विक्रेताओं को दे दी है।
सोमवार को दुकानें खोलने का निर्णय दुकानदारों पर
आगरा महानगर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि पहले ही ग्राहकों को सोमवार को दवा लेने के लिए मना कर चुके हैं, ऐसे में अब इतनी जल्दी आदेश का पालन करना आसान नहीं है। दुकानें खोलने और बंद रखने का निर्णय दुकानदारों पर छोड़ दिया है।