28 C
Lucknow
Sunday, March 23, 2025

आगामी आने वाले फैसले को मानना हमारा कर्तव्य : डीएम

सीतापुर-अनूप पाण्डेय- पुष्पेंद्र अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा देश की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था उच्चतम न्यायालय से आने वाले फैसले को मानना हमारा कर्तव्य है इस फैसले के बाद कोई अपील नहीं की जा सकती है
उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी सीतापुर अखिलेश तिवारी ने थाना क्षेत्र के ग्राम भगवतीपुर के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित सर्वधर्म समभाव सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही सभा को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार ने कहा कि अराजक तत्वों पर निगाह रखें अफवाहों को फैलने से रोकें, सोशल मीडिया पर आंख बंद कर लाइक और कमेंट ना करें उप जिलाधिकारी गिरीश झा ने जनपद स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम के फोन नंबर 05862 24 32 33 तथा 94 54 41 7445,9454 41 6536 पर फोन कर अवगत करायें अफवाह फैलाने वालों को रजिस्टर्ड करवा दें उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जायगी, पुलिस उपाधीक्षक उदय प्रताप सिंह ने कहा कि समाज में विद्वेष फैलाने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी कार्यक्रम को प्रधान संघ अध्यक्ष आर एम अवस्थी, मौलाना नसरुद्दीन थाना अध्यक्ष कुलदीप तिवारी व भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी मौर्य उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का आयोजन प्रधान विजय कुमार मौर्य मथुरा ने किया इस अवसर पर पूर्व प्रधान रफीक गुडू तिवारी गुड्डू पप्पू प्रधान साबिर अली ताहिर अली मुबारक अली जाकिर अली सलीम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें