(१) प्रभारी निरीक्षक व चौकी इंचार्ज गुरघुटटा की अध्यक्षता में बैठक हुई सम्पन्न*
जितेन्द्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
बहराइच-नानपारा आगामी त्यौहार गणेश पूजा मोहर्रम को लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा संतोष कुमार सिंह एवं गुरघुटटा चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में गुरघुटटा चौकी थाना कोतवाली नानपारा में पीस कमेटी का आयोजन किया गया इस दौरान अपने संबोधन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा संतोष कुमार सिंह ने लोगों से आपसी सौहार्द, भाई चारे एवं शांतिपूर्ण त्योहार को मनाने की अपील भी की पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्रीय ग्रामीणों के
अलावा प्रधान प्रतिनिधि गुरघुटटा नफीस खान, प्रधान प्रतिनिधि अच्छन खां प्रधान प्रतिनिधि सईद खां प्रधान प्रतिनिधि यासीन प्रधान प्रतिनिधि शानू पूर्व प्रधान महुली शेर खां शब्बीर, अयोध्या के अलावा दोनो सम्प्रदायों के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे