जितेन्द्र सिंह (विकास)न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
बहराइच नानपारा मैं ईद मिलादुन्नबी के तहत मनाया जाने वाला त्यौहार कल मंगलवार को रात्रि ईशा के बाद निकलेगा मार्को सकुशल संपन्न कराने के लिए बहराइच की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर , ने कस्बा नानपारा में फ्लैग मार्च किया व लोगों को यह हिदायत भी दी कि परंपरागत तरीके से ही त्यौहार मनाए
इस दौरान जिलाधिकारी महोदय ने लोगों से शांति एवं सौहार्द पूर्ण त्योहार मनाने की अपील भी की
आपको बताते चलें कि नानपारा कोतवाली के अंतर्गत गुरघुटटा ग्राम में पिछले वर्ष बारावफात में बवाल हो गया था
इसी के संबंध में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने चौकसी बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नानपारा विजय प्रकाश सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नानपारा आरपी यादव इसके अलावा तमाम फोर्स भी मौजूद रहे