जितेन्द्र सिंह (विकास)नदीम चौधरी न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
रुपैडिहा बहराइच (गुनाह का सच) रूपईडीहा कस्बे मे आज पुलिस व पीए सी के जवानो ने रूटमार्च निकाल कर सुरक्षा का अहसान दिलाया।
इस का निवृत्त थाना प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्र व क्राइम इस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह कर रहे थे।जवानो ने नेपाल सीमा से रूपईडीहा बाजार के सेन्ट्रलबैंक
चौराहा , स्टेशन रोड, बजाजा मार्केट, रामलीला चौराहा , चकिया रोड चौराहा , रूपईडीहागांव , केवलपुर, बाबागंज, रंजीतबोझा, पचपकड़ी, कटघर खन्नापुरवा,मदरिया, जैतापुर आदि गांवो मे रूटमार्च किया। इस रूटमार्च मे उपनिरीक्षक उमाकांत मिश्र , उपनिरीक्षक रविप्रताप सेंगर सहित भारी संख्या मे पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे।