मुम्बई(कृतिका): जग्गा जासूस रणबीर कपूर और कटरीना की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है और इस पर डायरेक्टर अनुराग बसु का कहना है कि देशभर में बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘जग्गा जासूस’ की टीम फिल्म के रिलीज तारीख को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है. रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अभिनीत इस फिल्म को 7 अप्रैल को रिलीज होना है.
कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों के कारण मार्च से लेकर अप्रैल तक बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. बसु का कहना है कि चूंकि ‘‘जग्गा जासूस’’ एक पारिवारिक फिल्म है इसलिए अगर उन्हें अच्छी तारीख मिल जाती है तो वे इस फिल्म को बाद में रिलीज कर सकते हैं.
उपयुक्त तारीख की है तलाश
बसु ने ट्वीट किया, ‘जग्गा जासूस एक पारिवारिक फिल्म है. चूंकि अधिकांश जगहों पर परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी गई है, इसलिए हमलोग रिलीज तारीख को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं, अगर हमें एक उपयुक्त तारीख मिल जाती है. हालांकि, फिलहाल फिल्म की पूरी टीम इसे सात अप्रैल को रिलीज करने के लिए तैयार हो रही है. फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के ट्रेलर को पिछले साल दिसंबर में रिलीज किया गया था.