28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

आग बुझाने गए दमकलकर्मी की पेंड के नीचे दबकर हुई मौत।

शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI-जनपद के मैगलगंज समीपवर्ती गांव कुसुमी निवासी मुनेश सिंह के खेत स्थित एक पुराने बरगद के पेड़ में आग लग गयी जिससे मुनेश सिंह मौके पर पहुचकर दमकल विभाग को फोन किया क्योंकि यदि हवा के साथ आग और भड़कती तो आसपास के खेतों में गन्ने और गेहूं की खड़ी फसल को गम्भीर खतरा हो सकता था।
सूचना पर पहुची दमकल की गाड़ी उक्त पेड़ की आग बुझाने का उपक्रम शुरू ही कर रहे थे कि तभी अधजले पेड़ का एक बड़ा हिस्सा जमीन में गिर गया और इसकी चपेट में आकर दमकलकर्मी कमलाकांत तिवारी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया जिसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया वहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक दमकलकर्मी के कान व नाक से रक्तश्राव हो रहा था। मौके पर मजूद ग्रामीणों की मदद से बाकी दमकलकर्मियों ने उसे निकाला और आनन फानन में अस्पताल ले गए। इसी घटना में गांव कुसुमी के निवासी मनोज सिंह का बेटा “अजय प्रताप सिंह” भी बुरी तरह घायल हो गया, उसका पैर टूट गया,जिसे लेकर परिजन सीतापुर के एक निजी चिकित्सक के यहां गए। जबकि कुसुमी निवासी आशाराम का बेटा कुलदीप भी इस घटना में जख्मी हुआ हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें