सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां क्षेत्र के रजुआपुर में 3 सितंबर को खाना बनाते समय लगी आग से पांच झुलने वालों मे एक मासूम बच्चे की मौत लखनऊ मे इलाज के दौरान हो गयी अभी तक परिवार वालों को किसी तरह की राहत नहीं मिली क्षेत्र के रजुआ पुर गांव मे बीते दिनो तीन सितम्बर को उज्जवला योजना के तहत मिले गैससेलेंडर से राम मुखी खाना समय अचानक रेगुलेटर के पास आग लग गयी जहां पर राम मुखी के दो बेटे संजीत तथा रंजीत के पिता कल्लू चार पाई पर बैठा था आग लगते ही भगदड मच गयी इतने आग छप्पर मे लग गयी जब तक लोग बच्चो को लेकर मां राम मुखी भागी तब तक दोनों बच्चे तथा पति गंभीर रूप से झुलस चुके थे परिवार के लोगों ने पांचो झुलसे लोगो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया था जहां से जिला अस्पताल रेफर के बाद लखनऊ के सिविल अस्पताल मे रंजीत 5 वर्ष की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी लेकिन अभी परिवार वालों को सरकारी मदद नही मिल सकी आर्थिक तंगी के चलते परिवार के लोग इलाज की भी तंगी झेलनी पड रही है इस विषय पर महोली एस डीएम नीरज पटेल ने बताया कि बच्चे की मौत की सूचना मिली है उन्होंने बताया सरकार द्वारा मदद दिये जाने के लिये उच्च अधिकारियों को लिखिइ रूप से भेजा गया है उन्होंने कहा हर सम्भव सहायता दिलाने का प्रयास किया जा रहा है