शरद मिश्रा”शरद”/उपेंद्र मिश्रा
धौरहरा खीरी:NOI- एडीएम प्रशासन के द्वारा बीडीओ से की गई हाथापाई मे कार्यवाही न होने से नाराज धौरहरा के ब्लाक कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर एडीएम के खिलाफ कार्यवाही की माँग की। जिसमें ब्लाक कर्मचारियों के साथ ही शिक्षक संघ के पदधिकारियों ने भी भाग लिया। बीते सप्ताह आजमगढ़ के एडीएम प्रशासन द्वारा बीडीओ से की गई हाथापाई मे कार्यवाही न होने से नाराज ब्लाक कर्मचारियों ने पिछलेे दो दिन तक काली पट्टी बाँधकर विरोध किया फिर भी कार्यवाही न होने पर नाराज ब्लाक कर्मचारी संघ ने खंड विकास अधिकारी भीम जी उपाध्याय की अगुआई में कार्य बहिष्कार कर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी। आन्दोलन में धौरहरा शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने भी संघ के मन्त्री सौरभ मिश्र की अगुआई मे सहयोग किया ।जिसमें एडीओ राजेश वर्मा ,विवेकानंद शुक्ला , शैलेश गुप्ता ,सहित ब्लाक के सभी कर्मचारी पंचायत मित्र व शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे ।