इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले विभिन्न पार्टियां अपने-अपने चुनाव प्रचार में लग गई हैं। ऐसे में विभिन्न दल एक दूसरे पर आरोप – प्रत्यारो लगाने में व्यस्त हैं। ऐसे में उत्तरप्रदेश राज्य के मंत्री आजम खान ने लोगों से सपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि वे प्रधानमंत्री बन गए तो फिर प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 20 – 20 लाख रूपए जमा हो जाऐंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल झूठे वायदे ही करते हैं, वे तो केवल बात करते हैं। मगर आजम खान ने कहा कि मैं केवल कश्मीर की समस्या हल ही नहीं करूंगा बल्कि वर्षभर में देश में निवास करने वाले नागरिक के बैंक अकाउंट में 20 लाख रूपए जमा करवाऐंगे।
उन्होंने कहा कि एक अच्छे प्रधानमंत्री के गुण मुझमें हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी की मित्रता शरीफ से है, ऐसे में जवान शहीद हो गए हैं। अब तो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है मगर पीएम मोदी कुछ भी नहीं कर रहे हैं।