28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

आजम खान का विवादित बयान : रोज़गार नहीं है इसलिए ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं मुसलमान


अपने बयानों की वजह से विवादों में रहने वाले यूपी कैबिनेट मंत्री और सपा के कद्दावर नेता आजम खां ने शुक्रवार को इलाहाबाद में एक विवादित बयान दिया। उन्होंने रैली में कहा कि मुस्लिम अधिक बच्चे इसलिए पैदा करते हैं क्योंकि उनके पास कोई रोजगार नहीं है। 

आजम खां ने कहा, ‘हमारे यहां आबादी ज्यादा हो जाती है क्योंकि हमारे लोगों के पास कोई काम नहीं है। बादशाह काम दें। यदि बादशाह मुस्लिम को रोजगार देने पर ज्यादा ध्यान देते तो वे ज्यादा बच्चे नहीं पैदा करते।’

रैली में नोटबंदी पर हमला बोलते हुए आजम खां ने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी मां को बैंक की लाइन में पैसा निकालने के लिए लगा दिया। इसके आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को फकीर नहीं कहा जा सकता है क्योंकि वो फकीर करोड़ों रुपये के कपड़े नहीं पहनते हैं। 

वहीं, सभी के खाते में 15 लाख रुपये वाले मुद्दे पर भी आजम खां ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को घेरा। आजम ने कहा कि बादशाह ने हसीन ख्वाब दिखाया और बड़े सर ने कहा कि राजा ने मजाक किया था। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें