28 C
Lucknow
Thursday, November 7, 2024

आजादी के बाद भी गांव जाने तक कोई मार्ग नहीं ग्रामीण व छात्र-छात्राओं को परेशानियों का करना पड़ता है सामना ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकास खंड सिंधौली के किशुनपुर मजरा गधौली में आजादी के बाद भी गांव जाने तक कोई मार्ग नहीं ग्रामीण व छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है

आप को बताते चलें कि आज आजादी के 70 साल से ज्यादा हो रही है पर किशुनपुर गाव जाने के लिए सही मार्ग नहीं है जिससे ग्रामीणों ने खुद एक कच्चा मार्ग बहुत पहले बनाया था वह भी इन दिनों की बारिश में मिट्टी गलक कर बहुत किचड़ हो गया है जिससे ग्रामीणों को आने जाने बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को यहां तक भी बाजार भी नहीं जा पा रहे हैं जो ख़ाने के लिए सब्जी व राशन ला सके। ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष की बारिश से पहले ही ग्राम प्रधान, क्षेत्रिय विधायक व मौजूदा सांसद को भी रास्ता सही करने के लिए कई बार अवगत करा चुका हूं पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। गांव के ही राजवीर राजपूत ने बताया कि जब कोई भी चुनाव होता है तब सत्तधारी नेता आते हैं और वादा करते हैं कि इस बार चुनाव जीता तो किशुनपुर गाव जाने का रास्ता बनवा दूंगा पंरतु जब चुनाव जीत कर कुर्सी पर बैठ जाते हैं तब वादा भूल जाते हैं।वही छात्र संदीप लोधी ने कहा कि हम लोगों को सुबह कालेज जाना होता है पर साइकिल इस किचड़ में फंस कर कई बार चोटिल हो चुके हैं पर शासन प्रसाशन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। ग्राम पंचायत गधौली प्रधान बबली ने बताया कि इस्टीमेट बन चुका है और बारिश बंद होते ही किशुनपुर गाव जाने वाला मार्ग सही करवाया जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें