28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

आजादी के70 वर्ष बाद अनेक विकास पुरूष कहलाने वाले तमाम नेतागण आये चलें गये लेकिन तालगांव के लोगों को उजाला न दे सकें ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के तालगांव ग्राम पंचायत महम्दापुर के मजरा तालगांव में आजादी के70 वर्ष बाद अनेक जनप्रतिनिधि हुए अपने आपको विकास पुरूष कहलाने वाले तमाम नेतागण आये चलें गये लेकिन तालगांव के लोगों को उजाला न दे सकें लेकिन जब 2014के लोकसभा चुनाव हुआ तो भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी व वर्तमान में क्षेत्रीय सासंद श्रीमती रेखा अरुण वर्मा जी अपने चुनाव प्रचार में आयीं जिस पर ग्रामीण ने सिर्फ उनसे कहा कि आप सासंद तो बनने जा रही है लेकिन हमारे गाँव में बिजली (लाइट)जैसी मूल भूत सुविधा से वंचित है

जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था जिस पर उनके कार्यकाल के 3 वर्ष होने के उपरान्त ग्राम पंचायत के वो तमाम लोगों ने ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान सुधा मिश्रा को अवगत कराया जिस पर उनके द्वारा माननीय सासंद श्रीमती रेखा वर्मा जी को उनके वादे को कई बार लिखित व उनके फोन पर उन्हें याद दिलाया गया जिस पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द आपके गांव में बिजली जैसी अति महत्वपूर्ण सुविधा आप सब को दिला कर रहूंगी वादे को पूर्ण करूंगी और कहा कि आपका धन्यवाद कि आपने मेंरे द्वारा पूर्व में किये गए जनहित के इस वादे को याद दिलाया और आज चार माह बाद ग्राम में विद्युत पोल गिरने लगें जिसको देखकर ग्रामीणों में भारी ख़ुशी है ग्राम पंचायत के सभी निवासियों ने माननीय सासंद महोदया का धन्यवाद दिया साथ ही साथ न्यूज वन इंडिया ने खबर को चलाया था जिस प्रधान प्रतिनिधि सत्य देव मिश्रा ने न्यूज वन इंडिया की पूरी टीम को धन्यवाद दिया

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें