नई दिल्ली। पिछले कई महीनों ने गुजरात चुनाव को लेकर राजनैतिक घमासान चल रहा है। भाजपा और कांग्रेस दोनोें ही पार्टियां गुजरात की कमान अपने हाथों में लेने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। हाल ही में हार्दिक पटेल ने राहुल का अप्रत्यक्ष रुप से समर्थन करने का दावा किया था।
आज दोपहर 11:30am अखिलेश यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कहा जा रहा है कि अखिलेश राहुल को समर्थन देने कि घोषणा कर सकते है। आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल और अखिलेश ने गठबंधन किया था।
हालांकि उनका ये गठबंधन कुछ खास रंग नहीं लाया था। अब देखने ये है कि अगर अखिलेश गुजरात विधानसभा चुनाव में भी राहुल का समर्थन करते है तो गुजरात में इन युवाओं का गठबंधन क्या रंग लाएगा। आपको बता दें कि गुजरात चुनाव के लिए पहले चरण के लिए कल मतदान होगा।