आगरा, न्यूज़ वन इंडिया। AIMIM के नेशनल प्रेजिडेंट असदउद्दीन ओवैसी शनिवार को आगरा आएंगे।ओवैसी यहां कोठी मीना बाजार में एक दक्षिण क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी मो. इदरीश के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
पहले भी आगरा में गरज चुके हैं ओवैसी
आगार में पहले भी कई बार ओवैसी की सभा कराने के लिए अनुमति मांगी जाती रही है लेकिन प्रशासन ने कभी भी अनुमति नहीं दी। इस बार चुनाव के दौरान उन्हें अनुमति प्रदान कर दी गई है। अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय विनीता सिंह ने बताया कि उनकी सभा की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। कोठी मीना बाजार में सुबह 11 बजे से होने वाली जनसभा को देखते हुए पुलिस फोर्स की अलग से व्यवस्था की गई है। मो. इदरीश ने बताया कि ओवैसी दिल्ली से सीधे आगरा पहुंचेंगे।