देहरादून। प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों का चयन कर लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों की सूची पर मुहर लगने की जानकारी सूत्रों ने दी है। पार्टी गुरुवार को प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।
आज से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर चुनाव आयोग की टीम
पहले चरण में 50 से 55 प्रत्याशियों की सूची जारी की जा सकती है। 15 सीटों पर टिकटों की घोषणा बाद में किए जाने की संभावना है। सोनिया गांधी के आवास दस जनपथ में तकरीबन चार घंटा चली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तराखंड में प्रत्याशियों के चयन पर मंथन हुआ। स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से प्रत्याशियों की फाइनल की गई सूची समिति के सामने रखी गई थी।