28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

आज उरई और फूलपुर में करेंगे जनसभा -नरेंद्र मोदी

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी विधान सभा चुनावों को लेकर लगातार अलग-अलग जिलों में जनसभाओं और रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। पीएम सोमवार को उरई में एक बजे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि पीएम मोदी दोपहर दो बजे इलाहबाद के फूलपुर में भी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री अपनी रैलियों के दौरान विपक्षियों पर जमकर हमला बोलेंगे। वहीं सपा सरकार को प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर कठघरे में खड़ा करेंगे।

विपक्षियों पर लगातार हमला कर रही मोदी सेना बता दें कि यूपी फतह करने के चक्कर में पीएम मोदी की सेना लगातार विपक्षियों पर अपने जुबानी तरकर से निशाना साध रही है। अमित शाह, केशव प्रसाद मौर्या भी विपक्षियों को अपनी हर चुनावी जनसभा में घेरते नजर आते हैं। वहीं दूसरी पार्टियां भी भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। लेकिन यूपी में किसकी जीत होगी इसका तो आगामी विधान सभा चुनाव के बाद ही पता चल पायेगा।

राजनीतिक पार्टियां कर रहीं रैलियां

आगामी विधान सभा चुनाव 2017 को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कसे हुए हैं। वहीं वोटरों को अपने पाले में करने के लिए राजनीतिक पार्टियों की बड़ी-बड़ी रैलियां और जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं। विधान सभा चुनाव में यूपी फतह करने के लिए सपा-कांग्रेस, भाजपा और बसपा ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। भाजपा मोदी और अमित शाह के भरोसे चुनाव जीतने की पूरी कोशिश में है।

यूपी में अखिलेश-राहुल रोड-शो और रैलियां,

जनसभाएं करके विपक्षियों पर प्रहार कर वोटों को अपने पाले में करने की अपील कर रहे हैं। वहीं मायावती भी रैलियां और जनसभाएं कर रहीं हैं। वहीं नेता एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी कर रहे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें