लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी को पांचवें चरण में हाने वाले चुनाव के तहत मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी दल के नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं। एक तरफ कल जहां समाजवादी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने धुआंधार चुनाव प्रचार कर रैलियों को संबिधित किया वहीं आज पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की यूपी में ताबड़तोड़ रैली है। कांग्रेस पार्टी के विभिन्न नेता आज यूपी के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी रैली व जनसभा को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस का आज यूपी दौरा:
कांग्रेस पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर 12.10 बजे बस्ती के कप्तानगंज में रैली करेंगे। बब्बर अगली कड़ी में 1.35 बजे देवरिया के रामपुर कारखाना में चुनाव प्रचार करेंगे। साथ ही 2.40 बजे महराजगंज के बृजमनगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी क्रम में आज कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी यूपी के फैजाबाद में 1.30 बजे चुनाव प्रचार में शामिल होंगी। इसके बाद वह 5 बजे गोरखपुर में चुनावी जनसभा करेंगी।
कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद आज गोरखपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों का करेंगे चुनाव प्रचार,विभिन्न जनसभाओं को करेंगे संबोधित। चुनाव प्रचार के मद्दे नजर पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल आज गोरखपुर में रहेंगे।
कांग्रेस के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे कपिल सिब्बल। पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट आज अमेठी का दौरा करेंगे। वह 11 बजे अमेठी के फुर्सतगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।