28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित बेटे पंकज ने किया मतदान!

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरु हो चुका है। ऐसे में प्रशासन भी पूरी तत्परता से मतदाता जागरूकता अभियान में जुटे हुए हैं। आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश और लखनऊ डीएम गौरीशंकर वोट देने की कतार में सबसे आगे खड़े हुए दिखाई दिए। वहीँ बसपा सुप्रीमो ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राजनाथ सिंह ने सपरिवार किया मतदान:

गृहमंत्री राजनाथ सिंह सपरिवार पीडब्लूडी ऑफिस गवर्नर हाउस पोलिंग पहुंचे। राजनाथ सिंह के साथ पूरा परिवार था। पंकज सिंह अपनी पत्नी के साथ इस दौरान मौजूद थे। राजनाथ सिंह ने इस दौरान बात करते हुए कहा कि प्रदेश को बदलाव की जरुरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में वोट कर रहे हैं।

साथ ही उन्होंने प्रदेश वासियों से मतदान करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि बीजेपी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। सूबे में जो हालात हैं, उससे केवल भाजपा की बाहर निकालने का काम कर सकती है. आज प्रदेश के 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हो रहा है। तीसरे चरण में यूपी में मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में लोग लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें