28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

आज जारी होगा यूपी के लिए भाजपा का घोषणापत्र

लखनऊ ,एजेंसी । विधानसभा चुनाव में परिवर्तन के नारों के साथ पूरी ताकत से जुटी भाजपा भ्रष्टाचार, गुंडाराज और बेरोजगारी को अहम मुद्दा बनाएगी। भाजपा के घोषणा पत्र को युवा, किसान, बेरोजगार, छात्र, विकास और सुशासन के इर्द-गिर्द रखा गया है। शनिवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर में अपराह्न तीन बजे विधानसभा चुनाव-2017 का घोषणा पत्र जारी करेंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषणा पत्र जारी करेंगे। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर और प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य समेत कई प्रमुख नेता रहेंगे।

भाजपा के घोषणा पत्र में स्वच्छ छवि की सरकार देने के साथ ही 14 वर्षों से बसपा और सपा के चंगुल में फंसे उत्तर प्रदेश को उबारने का संकल्प है। इसके लिए कई महत्वपूर्ण वादे किये गये हैं। भाजपा ने खासतौर पर किसानों को उत्पादन का लाभकारी मूल्य दिलाने और खेती के लागत मूल्य को घटाने पर जोर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र की योजनाओं को उभारते हुए उत्तर प्रदेश को संवारने की पृष्ठभूमि तैयार की गई है। रोजगार मुहैया कराने और भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने के सपने भी दिखाए हैं। कानून-व्यवस्था को लेकर सपा और बसपा की सरकारों की घेरेबंदी भी की गई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें