न्यूज़ वन इंडिया बहराइच से एजाज अली
बहराइच पुलिस लाइन्स में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन और शोक सलामी का प्रोग्राम सम्पन,अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हो जाने वाले पुलिसकर्मियों की याद में पुलिस स्मृति दिवस का हुआ आयोजन हुआ।
हर साल 21 अक्टूबर को कर्तव्यपथ पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन पूरे भारतवर्ष में पुलिस विभाग और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा किया जाता है,पुलिस लाइन्स बहराइच में शहीद स्मारक पर पुलिस अधीक्षक बहराइच, डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, व समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक लाइन्स श्री संतोष कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
पुलिस स्मृति दिवस पर *उप निरीक्षक श्री महेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सलामी गार्द द्वारा शोक सलामी दी गयी।