*जितेंद्र सिंह (विकास ) न्यूज वन* *इंडिया रिपोर्टर नानपारा*
नानपारा में आज शुक्रवार को दोपहर में 3:00 बजे बाइक रैली पटहरन इमली चौराहे से निकाली गई जिसमें पुरानी बाजार कायसथटोला होते हुए नगर भ्रमण करते हुए पटहरन इमली पर संपन्न हुई भगतो ने जय श्री राम के नारे के लगाते हुए नगर भ्रमण किया
जिला संयोजक रोहित चौरसिया वह बजरंग दल के समस्त कार्यकर्ता हनुमान सिंह अचार्य मोनू सिंह छोटू साहू हर्षित साहू अपनी अपनी बाइक के साथ उपस्थित रहे
*सुधीर कुमार शुक्ला*
*कस्बा चौकी इंचार्ज उदय भान सिंह* *मौजूद रहे*