नई दिल्ली। दिल्ली में ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान आज दोपहर जामिया थाने में अपनी गिरफ्तारी देने जाएंगे। दिल्ली पुलिस ने उन्हें आज पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। इस बात का अंदेशा होने पर अमानतुल्लाह ने एक बयान जारी कर कहा कि भले ही पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन वह गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं और गिरफ्तारी के मन से ही थाने जाएंगे।
गौरतलब है कि अमानतुल्ला खान की रिश्तेदार ने उनके खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई है। महिला अदालत में अपना बयान भी दर्ज करा चुकी है। महिला ने जांच पर भी सवाल खड़े किए हैं।
इससे पहले अमानतुल्ला ने बयान जारी कर दिल्ली पुलिस पर भी आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें झूठे इल्जाम में गिरफ्तार करना चाहती है।