लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव का आज तीसरा चरण जारी है। तीसरे चरण के लिए रविवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। भारी संख्या में मतदाता वोट कर रहे है।
तीसरे चरण के लिए यूपी के 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसी बीच आगामी चरणों के लिए बीजेपी का चुनाव प्रचार जारी है। बीजेपी के चुनावी प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को फतेहपुर के दौरे पर है।
पीएम मोदी फतेहपुर में यूपी की जनता से करेंगे वोट की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फतेहपुर में यूपी के दौरे पर है। पीएम मोदी फतेहपुर परिवर्तन संकल्प महारैली को संबोधित करेंगे। उनकी यह महारैली दोपहर 12.30 बजे राधानगर में होगी। इस दौरान वह आमागी चरणों के लिए बीजेपी के पक्ष में वोट देने के लिए जनता से आग्रह करेंगे। साथ ही वह विरोधित पर यहां से निशाना साधेंगे।