एजाज अली(न्यूज़ वन इंडिया बहराइच)
समाजवादी पार्टी के संरक्षक, पूर्व रक्षामंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी का 82वां जन्मदिन आज समाजवादी पार्टी बहराइच द्वारा पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एड0 व जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान के नेतृत्व में सैय्यद सलार मसूद गाजी रह० की दरगाह में चादर चढ़ाकर नेता जी की लंबी उम्र के लिए दुवा मांगी गई। ततपश्चात जिला पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जी की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन कर केक काटा गया जिसका संचालन वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ज़फर उल्ला खा बंटी ने किया। गुल्लावीर मन्दिर में सपा नेता शाश्वत जोशी के नेतृत्व में पूजा अर्चना कर मिठाई बांटकर नेताजी का जन्मदिन मनाया ।
इस मौके पर जिला अस्पताल पहुँचकर सपा नेताओं ने मरीजों व तीमारदारों को फल वितरण भी किया। इसके उपरांत बंजारी मोड़ पर पार्टी के कार्यकर्ता दिनेश यादव के प्रतिष्ठान यदुवंशी प्रिंटर्स तथा बोंडी बस स्टैंड पर मो० सैफ के प्रतिष्ठान HP गैस पर केक काटकर नेता जी का जनमदिन धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण यादव जिलाकोषाध्यक्ष अब्दुल मनांन ,जफर उलाह खाँ बन्टी ,पूर्व विधायक के के ओझा , देवशचन्द मिश्र ,पूर्व बिधायक शव्वीर वालिमीकि, डा0 राजेश तिवारी, प्रदीप यादव, राकेश टेकरीवाल , सत्यमबाजपेई, नि० जिलाध्यक्ष छात्र सभा नन्देश्व्वर नंद यादव, आसिफ खाँ ,मन्ना खाँ ,राम जी यादव ,राज यादव ,प्रमोद सिंह, जयंकर सिंह, शबिहुल हुसैन, नईम खा, जवाहर यादव, संत कुमार पासी, के एन श्रीवास्तव, राम प्रताप गुप्ता, राजेन्द्र यादव, निशा शर्मा,शकील अहमद मेकरानी, सैय्यदआतिफ ,तालिब खाँ रसीद खाँ, विकास दीप वर्मा, कुलदीप यादव, मेराज हाशमी, राजू, तुफैल खान,महताब सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता व नेतागण मौजूद रहे ये जानकारी समाजवादी सोशल मीडिया प्रभारीअर्जुन गुप्ता ने दी।