अतुल यादव
आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर भाजपा नगर अध्यक्ष शरद गुप्ता की अध्यक्षता और भाजपा जिला उपाध्यक्ष कौशल साहू की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आगरा खंड स्नातक चुनाव में मानवेन्द्र प्रताप सिंह गुरुजी को शानदार जीत मिलने की खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर स्नातक चुनाव के जिला संयोजक कौशल साहू ने बताया कि स्नातक चुनाव की जीत भाजपा के छोटे कार्यकर्ता की जीत है इस चुनाव में सभी बूथ अध्यक्ष सेक्टर संयोजक सेक्टर प्रभारियों ने बहुत मेहनत की है एक एक वोटर से संपर्क किया था जिसका परिणाम स्नातक चुनाव में भाजपा को बहुत अच्छी जीत मिली है अगर कार्यकर्ता ऐसे ही लगातार मेहनत करते रहेंगे तो आगे आने वाले जिला पंचायत चुनाव में भी भाजपा को विजई मिलेगी। इस मौके पर कौशल साहू,रामनिवास राजपूत, शरद गुप्ता, केके सक्सेना,उत्तम चंद्र पाथरे, अमित बाबा, सुनील पांडेय,गोविंद साहू,श्यामू यादव,दिनेश भास्कर,आरुष गौतम,प्रेमनारायण राजपूत,अमित माहेश्वरी,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।