नई दिल्ली, एजेंसी। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली नहीं खेलेंगे। भारत की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के पास रहेगी। कोहली के जगह कुलदीप यादव को डेब्यू का मौका मिला है। साथ ही भुवनेश्वर को इशांत शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया है।
धर्मशाला भारत का 27वां टेस्ट वेन्यू होगा। इस सीरीज में भारत को पहले भी पुणे और रांची दो नए टेस्ट वेन्यू मिल चुके है। वनडे के लिहाज से टीम इंडिया के लिए लकी रहा यह मैदान टेस्ट में कैसा रहता है, यह तो वक्त ही बताएगा। 12 टेस्ट और 4,500 ओवर के बाद यह भारत के लिए इस सीजन का अंतिम टेस्ट है।
अंतिम XI टीमें:
भारत – अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, रिद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव