28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

आज मां-पत्नी से मिलेंगे कुलभूषण जाधव, भारतीय उप उच्चायुक्त भी होंगे साथ


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गिरफ्तार करने के 21 महीने बाद सोमवार को भारतीय कुलभूषण जाधव आखिरकार अपनी पत्नी और मां से मिलेंगे। खबरों के मुताबिक जाधव अपनी पत्नी और मां से आज दोपहर 1 बजे के आसपास पाकिस्तान विदेश मंत्रालय में मिलेंगे। यह मुलाकात काफी छोटी होगी।

भारत के उप उच्चायुक्त जेपी सिंह भी जाधव की पत्नी और मां के साथ मौजूद रहेंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने शनिवार को ट्वीट किया था, ‘भारत ने यह जानकारी दी है कि कमांडर जाधव की पत्नी और मां 25 दिसंबर को कमर्शल फ्लाइट से पाकिस्तान आएंगे और उसी दिन वापस भी चले जाएंगे। इस्लामाबाद में भारतीय उप उच्चायुक्त उनके साथ राजदूत के तौर पर होंगे।’

फैजल ने मीडिया को यह भी बताया कि यह मीटिंग पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में होगी और इस मुलाकात की फोटो-विडियो भी जारी किए जाएंगे। पाकिस्तान ने 20 दिसंबर को जाधव की मां और पत्नी को वीजा दिया था।

47 वर्षीय कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने कथित जासूसी और आतंकवाद के आरोपों के तहत इसी साल अप्रैल में मौत की सजा सुनाई थी। इसके विरोध में भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायायलय का दरवाजा खटखटाया था, जहां जाधव की फांसी पर आखिरी फैसले तक रोक लगा दी गई थी। पाकिस्तान लगातार जाधव को राजनयिक मदद पहुंचाने की भारत की अर्जी को भी खारिज करता आया है।

पाकिस्तान का कहना है कि जाधव कोई साधारण आदमी नहीं है क्योंकि वह पाकिस्तान में जासूसी और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के मकसद से घुसा था। पाकिस्तान दावा करता है कि उसने जाधव को बलूचिस्तान से बीते साल 3 मार्च को गिरफ्तार किया था। हालांकि, भारत का कहना है कि पाकिस्तान ने जाधव को ईरान से पकड़ा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें