नोडल अधिकारी, मण्डलायुक्त अलीगढ़ तथा सांसद व विधायक गण होंगे सम्मिलित
पूरे जिले में लगेंगे 17 लाख 91 हजार से अधिक पौधे
एडीएम व सीडीओ ने तैयारियों का मौके पर लिया जायजा
कासगंज अपर जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार श्रीवास्तव मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शनिवार को दतलाना में भागीरथी वन स्थल पर पहुंच कर वृक्षारोपण की तैयारियों का मौके पर जायजा लिया।
रविवार 05 जुलाई को पूरे प्रदेश में शासन द्वारा 25 करोड़ पौधे लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। जनपद कासगंज में चुनावी पैटर्न पर निर्धारित लक्ष्य 17 लाखए 91 हजार से अधिक पौधे जनसहभागिता के आधार पर रोपित कराये जायेंगे। विकास खण्ड सोरों के ग्राम दतलाना खाम की 316 हेक्टेयर भूमि में स्थापित किये जा रहे भागीरथी वन में रविवार को 03 लाख 51 हजार पौधे लगाने के लिये पूर्वान्ह 11 बजे वृह्द वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें जनपद के नोडल अधिकारी/आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ जीएस प्रियदर्शी, सांसद एवं विधायक गण तथा अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहकर वृक्षारोपण करेंगे।अपर जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा वृह्द वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिये अधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप सिंह ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं कि रविवार को प्रातः साढे दस बजे ग्राम दतलाना में भागीरथी वन स्थल पर पहुंच कर वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के दौरान मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य किया जाये।
वाइट- दिवाकर वषिष्ठ, डीएफओ कासगंज।