लखनऊ, NOI | आज शाम 7:20 पर स्वामी सनातन श्री जी ने अपनी आखिरी सांसे ली और इस दुनिया की मोह माया छोड़ भगवान को प्यारे हो गये |काफी समय से उनका स्वास्थ्य सही नहीं था |उनका निधन उनके निवास स्थान स्वामी सनातन श्री मंदिर, कुर्सी रोड पर हुआ | स्वामी जी के निधन के पता होते ही भारी मात्रा में लोग एकत्रित होने लगे हैं | सुबह स्वामी जी के पार्थिव शरीर को समाधी दी जाएगी |