लखनऊ । कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी यूपी के विधानसभा चुनाव के तहत उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, जिसके तहत राहुल गाँधी गुरुवार 9 फरवरी को सूबे के अलीगढ़ जिले में पहुंचेंगे। राहुल गाँधी अलीगढ़ में एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
राहुल गाँधी जनसभा का कार्यक्रम:
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है।जिसके तहत राहुल गाँधी उत्तर प्रदेश के दौरे पर चल रहे हैं।
अपने दौरे के चलते राहुल गाँधी गुरुवार को अलीगढ़ पहुंचेंगे।राहुल गाँधी अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे।कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की यह जनसभा अलीगढ़ के को क्षेत्र में आयोजित की गयी है,राहुल गाँधी अलीगढ़ के कोल क्षेत्र के डीएवी इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी 12 बजे जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे।
कर सकते हैं रोड शो:
राहुल गाँधी उत्तर प्रदेश के चुनाव के तहत गुरुवार को अलीगढ़ के दौरे पर होंगे,जहाँ राहुल गाँधी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।इसके साथ ही राहुल गाँधी कानपुर में रोड शो भी कर सकते हैं।गौरतलब है कि, राहुल गाँधी और अखिलेश यादव गठबंधन के तहत पहली भी लखनऊ और आगरा में रोड शो कर चुके हैं।