न्यूज़ वन इण्डिया से एजाज अली जद्दु
मटेरा से सपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री उ०प्र० यासर शाह जी ने आज शहर के प्राचीन एवं प्रसिद्ध संघारिणी माता मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं, पुजारियों व आम जनमानस की कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन मंदिर कमेटी को भेंट कर मंदिर परिसर में स्थापित करवाई। विधायक जी के इस जनकल्याणकारी कार्य की मंदिर प्रशासन व अगल बगल के निवासियों ने बहुत बहुत प्रशंसा की व विधायक यासर शाह जी का कोटि कोटि आभार व्यक्त किया।
शुरुआत से ही यासर शाह जी ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बहराइच में कई सार्वजनिक व धार्मिक स्थल जैसे सिद्धनाथ मंदिर,मरीमाता मंदिर,दारुल उलूम मसुदिया मदरसा, नानपारा बस अड्डा( झिंगहाघाट)आदि स्थानों पर सेनेटाइजर मशीनें लगवाई। इस अवसर पर पार्टी के जिला सचिव रितेश अग्रवाल,नंदेश्वर नंद यादव, सत्यम बाजपेई, रामदर्श यादव, हलीम अहमद, अहद खान, अर्जुन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहें।ये जानकारी समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता ने दी।