लखनऊ । up के विधानसभा चुनाव की शुरुआत 11 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसके तहत सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक के बाद एक सूबे में जनसभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में अखिलेश यादव शुक्रवार 10 फरवरी को शाहजहाँपुर के दौरे पर हैं। अखिलेश यादव यहाँ दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
शाहजहाँपुर में अखिलेश की जनसभाएं:
अखिलेश यादव शुक्रवार को शाहजहांपुर के दौरे पर हैं, जहाँ वो दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पहली जनसभा कोतवाली क्षेत्र के बरेली मोड़ पर होनी है तो वहीं दूसरी जनसभा कटरा विधानसभा में,जिले में दो जनसभाओं की तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है। पुलिस के आलाधिकारी जनसभा के मैदान पर डटे हुए हैं। यूपी के शाहजहांपुर मे प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की शुक्रवार को दो जनसभाएं होनी हैं।पहली जनसभा बरेली मोड़ के पास एक बड़े मैदान पर होगी।जिसकी तैयारी पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी कर रहे हैं, इस दौरान मजदूर अखिलेश यादव के लिए एक मंच तैयार कर रहे हैं।
सीओ मनोज यादव समेत थाने के एसओ शाहिद अली ने जनसभा स्थल पर जाकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था को परखा,अखिलेश यादव की तीसरी जनसभा शाहजहांपुर के निगोहां में आयोजित की गयी है,सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष यहाँ करीब 3 बजे जनता को संबोधित करेंगे।