एजाज अली न्यूज़ वन इंडिया बहराइच
समाजवादी पार्टी बहराइच की ओर से 74वां स्वाधीनता दिवस आज पार्टी कार्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समारोह पूर्वक मनाया गया। पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट ने ध्वजारोहण किया और फिर सपा कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री विधायक मटेरा यासर शाह ने कहा कि भारत माँ को गुलामी से मुक्ति दिलाने में देश के तमाम जाने अनजाने वीरों ने अपनी शहादत देकर हमें स्वाधीनता दिलाई है।
आजादी की इस लड़ाई में समाजवादियों का एक लंबा इतिहास रहा है आज कुछ नापाक ताकतें धर्म औऱ भाषा तथा जाति के नाम पर सामाजिक विद्वेष पैदा करके देश को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। हम समाजवादियों को एकजुट होकर ऐसी ताकतों का डटकर मुकाबला करना होगा। सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट ने इस अवसर पर देश की आजादी में प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक के० के० ओझा, जिला उपाध्यक्ष ज़फर उल्ला खा’बंटी’, लक्ष्मी नरायन निषाद, सपा जिला महामंत्री राजेंद्र प्रसाद मौर्या, आबाद अहमद खान, सन्त कुमार पासी, निशा शर्मा, अयोध्या प्रसाद यादव, नंदेश्वर नंद यादव, राजे मिर्जा, मो० अली, शेख मुजीबुल्ला, प्रदीप कुमार यादव, के० एन० श्रीवास्तव, शैलेश सिंह शैलू, डा० विकासदीप वर्मा, मो० आसिफ़, मो० असलम, फैज़ सिद्दीकी, रमीज मिर्जा, शयाबू खान, राजन आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के बाद जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान की ओर से सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया तथा सभी को जलपान कराया गया।
इस बात की जानकारी समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता ने दी।