दीपक ठाकुर:NOI।
हम भले प्रचार करें ना करे पर साध्विक वचन ऐसे होते हैं जिनको सुनने के लिए श्रधालुओ की भीड़ जमा हो ही जाती है।ठीक ऐसा ही हुआ रविवार के दिन जब साध्वी ऋतंभरा द्वारा भागवत अमृतकथा का आयोजन प्रारम्भ हुआ।
जैसा कि शहरवासियों को पूर्व में ही सूचित किया जा चुका था कि 20 जनवरी से 26 जनवरी यानी 7 दिनों तक रेल मैदान सेक्टर जे बंगला बाजार चौराहे के पास भागवत अमृतकथा का आयोजन प्रारम्भ होने वाला है जिसमे आपकी उपस्थिति वंदनीय है क्योंकि ये ऐसा मौका होता है जब प्रभु के जीवन का वर्णन ऐसा प्रस्तुत होता है मानो हम साक्षात उस छन के गवाह हों,और वो भी तब जब भागवत कथामृत स्वयं माँ साध्वी ऋतंभरा जी के मुख से सुनाया जा रहा हो।
ठीक ऐसा ही हुआ रविवार के दिन दोपहर 3 बजे जब साध्वी माँ ऋतंभरा जी को सुनने श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई सभी भागवत कथामृत को सुनने को आतुर दिखाई देने लगे श्रद्धालु माँ के सम्मुख झूमते गाते प्रभु में लीन होते नज़र आने लगे सारा नज़ारा भक्तिमय नज़र आने लगा फिर प्रारम्भ हुआ भागवत कथामृत का पहला अध्याय जिसने सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के आयोजक रविन्द्र यादव,आंनद के ठाकुर उनका परिवार व समस्त शहरवासी भक्तिभाव में लीन नज़र आने लगे सभी झूमते गाते इस भागवत कथामृत का आनंद लेते नज़र आये।अब यहां 26 जनवरी तक ऐसे ही भक्तिमय नज़ारा देखने को मिलेगा जिसका हम आपको ऐसे ही नजारा दिखाते रहेंगे क्योंकि यहां की भागवत अमृतकथा माँ साध्वी ऋतरम्भा जी द्वारा जो हो रहा है जिनको सुनना स्वयं के लिए सौभाग्य की बात है।