LG G6 के लिए प्री-बुकिंग की प्रक्रिया इसके लॉन्च 24 अप्रैल से पहले ही शुरू हो गई है। आपको बता दें कि स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग करने पर आपको स्पेशल ऑफर के तहत Rs. 7,000 तक का कैशबैक मिलने वाला है। ये ऑफर आपको Rs. 5,000 डिस्काउंट + अतिरिक्त Rs. 2,000 के कैश बैक के रूप में मिलेगा, आपको ये भी बता दें कि ये ऑफर आपको HDFC बैंक और SBI के कार्ड होल्डर्स के लिए है। इसके अलावा आपको लगभग 50 फीसदी की छूट LG टोन एक्टिव + HBS-A100 हेडसेट पर मिल रही है, ये छूट आप सभी के लिए है। आपको बता दें कि Rs. 5,000 का ये डिस्काउंट आपको 31 मई तक मिलने वाला है, इसके अलावा अतिरिक्त Rs. 2,000 का कैशबैक आपको 30 अप्रैल तक ही मिलेगा। आप अगर LG G6 स्मार्टफ़ोन को खरीदना चाहते हैं तो आप LG इंडिया की वेबसाइट या किसी भी नज़दीकी स्टोर्स पर जाकर प्री-बुकिंग कर सकते हैं।
इसके अलावा आपको बता दें कि LG 6 गेम्स जैसे टेम्पल रन 2, स्पाइडर मैन अनलिमिटेड और क्रोसी रोड पर EA स्पेशल गिस्ट्स भी दे रहा है जो लगभग Rs. 14,100 के हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले महेश टेलीकॉम ने ट्विट कर जानकारी दी थी कि एलजी अपने G6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर 21 अप्रैल यानि शुक्रवार से शुरू करेगी और यह प्री-ऑर्डर 30 अप्रैल तक खुला रहेगा। रिटेलर के अनुसार लॉन्च डे के समय उपभोक्ता इस फोन के साथ कई ऑफरों का लाभ ले पाएंगे। इनमें टोन एक्टिव + एचबीएस ए 100 वायरलेस इयरफोन पर 50 फीसदी छूट, एचडीएफसी और एसबीआई कार्ड धारकों के लिए 2,000 रुपए कैशबैक और प्री-ऑर्डर के लिए 5,000 रुपए तक का कैशबैक शामिल होगा। >
यूएस में, एलजी G6 की कीमत 650 डॉलर (लगभग 42,000 रुपए) से शुरू होती है, लेकिन विभिन्न कर्तव्यों के कारण आधिकारिक भारतीय कीमत अधिक होगी। दिलचस्प बात यह है कि, स्मार्टफोन पहले से ही इंडियन प्राइसिंग साइट्स पर 49,990 रुपए से लिस्ट दिखाई दे रहा है।
एलजी G6 के स्पेसिफिकेशन।
एलजी G6 में 5.7-इंच का QHD+ FullVision डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1440×2880पिक्सल है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 821 क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए एलजी G6 में 13-मेगापिक्सल का डुअल रीयर कैमरा दिया गया है। जिसमें वाइड एंगल लैंस के साथ 125 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू दिया गया है। इसके अलावा इसमें कैमरा फीचर्स के तौर पर आॅप्टिकल स्टेब्लाइजेशन और अर्पाचर एफ/1.8 उपलब्ध हैं। रीयर कैमरा में 4के वीडियो सपोर्ट दिया गया है।
एलजी G6 में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट में 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है। एलजी G6 में शानदार आॅडियो परफॉर्मेंस के लिए 32—बिट Quad DAC उपलब्ध हैं। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1 नॉगट पर कार्य करता है। इसकी खासियत है कि यह पहला नॉन पिक्सल स्मार्टफोन है जिसमें गूगल असिस्टेंट फीचर प्रीलोडेड हैं।