28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

आज हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी

नई दिल्ली, एजेंसी । सरकार के बैंकिंग एवं श्रम सुधार तथा स्थायी कार्यों की आउटसोर्सिंग के विरोध में आज जनपद के करीब 250 शाखाओं में कार्यरत 1500 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इसकी वजह से बैंकिंग सेवा पूरी तरह ठप रहने की आशंका है।

शाम में यूपी बैंक इंपलाइज यूनियन के तत्वावधान में एसबीआई मुख्य शाखा पर विरोध-प्रदर्शन कर यूनियन नेताओं ने बंद को शत-प्रतिशत सफल बनाने का आह्वान किया। यूपी बैंक इंपलाइज यूनियन के वीके शर्मा ने बताया कि हड़ताल से करीब एक हजार करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि प्राइवेट बैंकों को छोड़कर अन्य किसी बैंक में कार्य नहीं होंगे। सिर्फ एग्जीक्यूटिव लेवल के अधिकारी हड़ताल में शामिल नहीं हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे मैरिस रोड स्थित पीएनबी सिविल लाइंस ब्रांच से बैंककर्मी एसबीआई मुख्य शाखा तक मार्च निकालेंगे और धरना-प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। बैंककर्मियों की प्रमुख मांगों में विमुद्रीकरण के दौरान अतिरिक्त घंटों में किये गये कार्य की न्यायसंगत प्रतिपूर्ति, पेमेंट ऑफ ग्रेच्युटी एक्ट 1972 के अंतर्गत उपदान की सीमा को हटाया जाए, कर्मकार, अधिकारी, निदेशकों की सभी बैंकों में तुरंत नियुक्ति आदि शामिल हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें