साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी दिग्गज Samsung आज अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S8 और Galaxy S8+ लॉन्च करेगी. इवेंट न्यू यॉर्क में होगा, लेकिन इस पर नजरें दुनिया भर के यूजर्स की टिकी हैं. इस बार का इवेंट कई मामलों में खास है और कहा जा सकता है यह कंपनी का सबसे बड़ा टेस्ट है. क्योंकि Galaxy Note 7 के बुरी तरह पिटने के बाद अब कंपनी इस स्मार्टफोन से लोगों का विश्वास जीतान चाहेगी.
इस बार सैमसंग इस स्मार्टफोन में बेहतरीन बैटरी देगी, ताकि कम से कम यह फटे नहीं. इतना तो कंपनी ने सुनिश्चित किया ही होगा.
इवेंट रात 8.30 बजे से शुरू होगा और हम आपको आज तक की वेबसाइट पर लाइव ब्लॉग के जरिए पल पल का अपडेट देंगे. सभी जानकारियां आसान शब्दों में होंगी जिसे आप आराम समझ लेंगे.
लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की तस्वीरों से लेकर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी लीक हो गए हैं. और ऐसा लगता है कि लॉन्च के बाद ये लीक खबरें में तब्दील हो जाएंगी.
अब जल्दी से बता दें कि आप Galaxy S8 से क्या उम्मीद कर सकते हैं.
होम बटन का खात्मा: स्मार्टफोन में होम बटन नहीं होगा और फिंगरप्रिंट स्कैनर जो पहले होम बटन में होता था लो अब कैमरे के बगल में मिलेगा.
कम बेजल वाली स्क्रीन: स्क्रीन में बेजल कम होंगे यानी बड़ी स्क्रीन और फालतू के सराउंडिंग से मिलेगा छुटकारा.
Bixby वॉयस ऐसिस्टेंट: वर्चुअल ऐसिस्टेंट पहली बार सैमसंग ला रहा है अपने स्मार्टफोन में. इसके लिए एक खास बटन दिया गया है जो इसे ऐक्टिविटे करेगा.
कैमरा: पहले से बेहतर कैमरा होगा जो iPhone 8 को टक्कर देने की काबलियत रखेगा. पिक्सल पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाएगा, बल्कि इस बार सेंसर दमदार होगा.
DeX फीचर: स्मार्टफोन को मॉनिटर से कनेक्ट करके कंप्यूटर के तौर पर यूज किया जा सकेगा. ठीक वैसे ही जैसे माइक्रोसॉफ्ट के लूमिया में Continumm फीचर में दिया गया था.
कर्व्ड डिस्प्ले: इस बार Galaxy S8 के दोनों वैरिएंट्स में ही डुअल ऐज कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा . और रिजोलुशन पहले से बेहतर होगा.
फेशियल रिकॉग्निशन: यह फीचर भी Galaxy S8 के टॉप फीचर में से एक हो सकता है.
डुअल कैमरा सेटअप: Galaxy S8 की डिस्प्ले 4K हो सकती है और इसमें डुअल कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है. इसके अलावा इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट और 8GB रैम होने की भी रिपोर्ट्स हैं. हालांकि ज्यादातर रिपोर्ट्स में इसमें 6GB रैम होने की बात है.