सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र के असल में आठ दिन पहले घर से रात को गायब हुए नवजात का शव घर के पास तालाब से बरामत।बच्चे के पिता विकास ने अपनी ही पत्नी प्रीति पर बच्चे को मार देने का आरोप लगाया।हाल फिलहाल शव को आनन फानन में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सोमवार दोपहर बारह बजे के करीब ग्रामीण तालाब के समीप सौच के लिए गए थे पास में ही लगे एक गूलर के पेड़ में बच्चे के कपड़े देखने पर कपड़े 0अहचंने के लिए बच्चे के परिजनो को जानकारी दी गयी।कपडो की पहचान होने बाद खोजबीन शुरू कर बच्चे के शव को भी तालाब से बरामत कर लिया गया।घटना की जानकारी संदना पुलिस को भी दी गयी।जानकारी पर उपनिरिक्षक हृदय नाथ चतुर्वेदी मई हमराही के घटना पर पहुच कर शव को अपने को अपने कब्जे में लेकर पूछताश शुरू कर दी ।मृतक बच्चे के पिता विकास ने अपनी ही पत्नी प्रीति पर बच्चे को मार देने का आरोप लगाया।जिस पर पुलिस द्वारा शक्ति से पूछने पर मृतक बच्चे की माँ प्रीति ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि बच्चे को मार देने के बाद पहले कपड़े गूलर के पेड़ में छिपा दिया जिसके बाद बच्चे को तालाब में दबा दिया।
इस सम्बंध में जब थानाअध्यक्ष धर्मराज उपाध्याय ने बताया कि मृतक बच्चे के पिता विकास ने अपनी ही पत्नी पर बच्चे को मार कर तालाब में फेंक देने का आरोप लगाया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी।महिला विक्षिप्त प्रतीत होती हो रही है।